सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
पीएम सीएम एंड डीएम
देश की स्वच्छता इनके लिए अहम
हट जाना चाहिए अब तो सबका वहम
जुट जाओ
जब चाहो
सफाई है हम सबका काम
करो सफाई कर्मियों पर थोड़ा रहम
ठान लें हम सब देशवासी
पूरा देश हमारे लिये मथुरा-काशी
हमारे खेवनहार देखो कचरा नाशी
अब जुकाम हो या खाँसी
पूरे देश में गंदगी-कचरे को देनी है फाँसी।
नहीं होगा ढेले भर का खर्चा
समझ लें अगर हम छोटी सी बात
एक मोची एक जोगी एक किसान एक पहलवान से लेकर
एक गृहणी और हर-एक उद्योगपति तक
सब जाग जाएं हो जाएं सतर्क
नहीं दिखाई देगा बीमारियाँ फैलाता कचरा
गंगा यमुना और गोदावरी तो छोड़िए
गंदे नाले भी महक उठेंगे हमारी तपस्या से।
राष्ट्रीय स्तर पर चाहिए एक स्पष्ट कूड़ा नीति
विज्ञान की समझ से बने कचरा नीति
जो बन जाए माध्यम बड़ा
हो जाए बिजली और खाद पैदा करने का विश्व-विख्यात अभियान
वेस्ट-मैनेजमैंट का कर दो खड़ा सुनहरा भविष्य इस्तेमाल करो विज्ञान।