देहरादून(संवाददाता )। अयोध्या में मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में गत वर्ष स्थापित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष में श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर में भजन कीर्तन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया l भजन गायक तेजेन्द्र हरजाई ने श्री राम के मधुर भजन सुनाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया l दिन में एक बजे सामूहिक आरती के पश्चात विशाल भंडारा वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविन्द मोहन, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा, कोषाध्यक्ष मनोज सूरी, महिला मंडल की संयोजक डॉली रानी मोहन, ओम प्रकाश सूरी, यशपाल मग्गो, विक्की खंडूजा, पवन मेंहदीरत्ता, सुदेश आनन्द, चंद्र मोहन आनंद, संगीता चावला, शारदा मग्गो, ज्योति कोहली, रुचि टुटेजा, उषा मेंहदीरत्ता, लवली देवी, मधु माटा, शकुंतला भाटिया, मिनी जायसवाल, रेखा टुटेजा, गीतू बत्रा, सुमन दुआ, नीना भसीन आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि 13 जनवरी को श्री श्याम सुन्दर मन्दिर में रात्रि साढ़े सात बजे लोहड़ी की सामूहिक पूजा होगी।
