
B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
राजा-दरबारी और रिमझिम भ्रष्टाचार की बरसात
2004 और 2014 के बीच की है बात
बदीर केदार प्रदेश (उत्तराखण्ड) के लोगों ने काटी काली रात
रसोई गैस भ्रष्टाचार की रोंगटे खड़े कर देने वाली सरकारी सौगात
गैस डीलरों की तानाशाही के साये में कटती थी रात
भ्रष्ट अफसरों और नीच नेताओं का इनको मिला हुआ था साथ
गैस ग्राहकों की फरियादों-मिन्नतों पर गिराते थे ये नाउम्मीदों की गाज
राजा-दरबारी मिलकर दोनों हाथों लूट रहे थे कालाबाजारी की बरसात
बेचारे ग्राहक डेरा डाल देते थे उन अड्डों पर जाकर आधी रात
जहाँ बँटनी होती थी सिलिन्डरों की खेप और इमदाद
खाना पीना सोना जानी हो गया था हराम
फिर भी मंत्री मुस्कुराते फिरते थे हों जैसे साक्षात राजा राम
अफवाहें फैला दी गैस सप्लाई बन्द है बँधे हुए हैं हाथ
लगभग उन दस सालों में सबसे बड़ी समस्या रही कैसे पकाएं खाएं
कैसे इस भयानक आपातकाल से अपनी जान छुड़ाएं
यह है बेलगाम भ्रष्टाचार की एक रुला देने वाली सच्ची कहानी
अफसरो नेताओं मंत्रियों की बेहया-बेशर्म जिंदगानी
2014 आते ही बदल गई यह ख़ौफनाक तस्वीर
अब तो लगभग खत्म हो चुकी है वह विपदा, वह भारी पीर।
-जय भारत