Breaking News
Half Marathon

पांच अगस्त को हॉफ मैराथन में दौड़ेगा दून

Half Marathon

देहरादून (संवाददता)। रन टू सेव गर्ल चाइल्ड संदेश के साथ फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन और थ्रिल जोन की ओर से पांच अगस्त को फिक्की फ्लो हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। पांच, 10 और 21 किलोमीटर में 18 से 50 साल तक के प्रतिभागी भाग लेंगे। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान फिक्की प्लो की संयुक्त कोषाध्यक्ष सारिका पंछी ने बताया पांच अगस्त को रायपुर में हॉफ मैराथन आयोजित की जा रही है। जिसकी शुरुआत सुबह साढ़े पांच बजे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर से होगी। पांच,10 और 21 किलोमीटर की तीन श्रेणियों में होने वाली इस हॉफ मैराथन का रूट स्पोर्ट्स कॉलेज से मालदेवता ब्रिज होते हुए द्वारी गांव तक होगा। 21 और 10 किमी हॉफ मैराथन में 18 से 30, 30 से 40, 40 से 50 और 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों प्रकार से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑफ लाइन में केनाल रोड स्थित थ्रिल जोन कार्यालय में तथा ऑन लाइन के लिए थ्रिल जोन की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सभी श्रेणियों में शीर्ष तीन विजेताओं को मैराथन के समापन पर सम्मानित किया जाएगा।थ्रिल जोन के संस्थापक पीसी कुशवाह ने बताया कि रजिस्टे्रशन करने वाले प्रतिभागी को टी शर्ट, मेडल, प्रमाण पत्र, रिफ्रेशमेंट और मेडिकल की सुविधा दी जाएगी।

Check Also

टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच हुए कोरोना संक्रमित, कोर्ट में वकील ने दी जानकारी

सिडनी । टेनिस की दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने पिछले महीने कोरोना से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *