Breaking News

टी-20 सीरीज के लिए रिषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली । वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को उप कप्तान बनाया है। बीसीसीआइ ने यह जानकारी दी है। केएल राहुल के चोट की वजह से सीरीज से बाहर होने के बाद पंत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। टीम में राहुल की जगह रितुराज गायकवाड़ को चुना गया है। यह पहली बार होगा जब पंत को भारतीय टीम के नेतृत्व समूह में शामिल किया गया है। वह रोहित शर्मा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के साथ भारत के नए टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली के उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में हैं। इस बीच, वाशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण टी-20 सीरीज बाहर हो गए हैं और उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले हाल ही में कोरोना से उबरने के बाद रीहैब के अंतिम चरण को फिर से शुरू करने के बाद अक्षर पटेल सीरीज से बाहर हो गए थे। तीनों आगे के प्रबंधन के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में होंगे।
टी-20 सीरीज के लिए टीम-रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत (उप-कप्तान) (विकेट-कीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्रा चहल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव।


Check Also

टोक्यो पैरालंपिक : शूटिंग में भारत के मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, सिंहराज ने दिलाया सिल्वर मेडल

टोक्यो पैरालंपिक की शूटिंग में भारतीय पैराशूटर्स ने कमाल कर दिया है. मनीष नरवाल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *