तिरुवनंतपुरम (संवाददाता)। प्यार की हजारों मिसालें दी जाती हैं, जहां लोग जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपने प्यार को चुनते हैं। लेकिन केरल के तिरुवनंतपुरम में प्यार का एक अलग और खूबसूरत चेहरा देखने को मिला, जहां सोमवार को दो ट्रांस प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का जश्न मनाते हुए शादी के बंधन में बंध गए। वहीं श्यामा एस प्रभा और मनु कार्तिक की शादी की खुशियों में उनके परिवारजनों और दोस्तों ने मिलकर चार-चांद लगा दिया। श्यामा एस प्रभा और मनु कार्तिक ने 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार का जश्न मनाते हुए एक दूसरे से शादी कर ली। बता दें कि त्रिशूर का रहने वाला दूल्हा मनु कार्तिक टेक्नो पार्क में एक आईटी फर्म में काम करता है और तिरुवनंतपुरम की मूल निवासी श्यामा प्रभा केरल सामाजिक न्याय विभाग के तहत ट्रांसजेंडर सेल में कार्यरत है। दोनों ने एक दूसरे के प्रति प्यार को स्वीकारने के बाद, इस ट्रांसजेंडर शादी को अपने परिवारजनों और दोस्तों के संग पूरे रीति-रिवाजों और धूमधाम से मनाया।
