
ऋ षिकेष (संवाददाता)। पौड़ी लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना उनके लिये चुनौती है। क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगा। केंद्र की योजनाएं उनके संसदीय क्षेत्र में धरातल पर उतारी जाएंगी।बुधवार को सांसद तीरथ सिंह रावत के लक्ष्मणझूला आगमन पर भाजपाईयों ने शिवचौक पर उनका स्वागत किया। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास पर उनका फोकस है। जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। मौके पर क्षेत्रीय विधायक रितु खंडूरी, उत्तराखंड सहकारी समिति के उपाध्यक्ष महावीर कुकरेती, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शंकुतला राजपूत, मंडल अध्यक्ष भरत लाल, अश्वनी गुप्ता, गुरूपाल बत्रा, अशोक अग्रवाल, मनीष राजपूत, सिताब सिंह पयाल, विनीता शर्मा, बबली देशवाल,गोपाल अग्रवाल, रामजी पांडे, मोहन नागर, बृजेश चतुर्वेदी, गजेंद्र नागर, सुरजीत राणा, मनोज डोबरियाल, अरविंद नेगी, रूकमणी देवी, देवेंद्र पयाल, संजीव वर्मा, श्याम वर्मा, श्याम, समीर आदि मौजूद थे। गंगाघाटों का सौंदर्यीकरण होभाजपाइयों ने सांसद पौड़ी से गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण की गुहार लगाई। उन्होंने सांसद को ज्ञापन भी सौंपा। मंडल महामंत्री अश्वनी गुप्ता ने बताया कि घाट न होने के कारण श्रद्धालुओं को स्नान में परेशानी होती है। पार्किंग भी क्षेत्र की विकट समस्या है। सांसद ने समस्या दूर करने का भरोसा दिया।