देहरादून (सू0वि0) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में दुनिया की सबसे ऊंची चैटियों पर फतह करने वाली जुडवा बहनों ताशी-नुंग्शी ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने ताशी-नुंग्शी को साहस की प्रतिमूर्ति तथा महिला सशक्तिकरण की मिशाल बताया। उन्होंने कहा कि ताशी-नुंग्शी का अदम्य साहस युवाओं के लिये प्रेरणादायी है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ताशी-नुंग्शी ने अपने साहसिक अभियानों द्वारा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने उनके मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उनके भविष्य के अभियानों की सफलता के लिये शुभकामनायें भी दी।
Check Also
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द पूरी की जाए: सीएम धामी
देहरादून (सू वि) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों …