Breaking News
schoolnmmg yt

अध्यापकों की कमी के चलते अभिभावको ने ताला बंदी कर की नारेबाजी

schoolnmmg yt

उत्तराखंड चमोली से केशर सिंह नेगी की रिपोर्ट
राजकीय इंटर कॉलेज हरमनी में अध्यापकों की कमी के चलते आज अभिभावको ने टाला बंदी कर सरकार के खीलाप जम कर नारेबाजी कीओर चेताया अगर 18 अगस्त तक अध्यापकों की नियुक्ती नही हुवी तो समस्त छेत्र की जनता खण्ड शिक्षा अधीकारी कार्यालय में ताला बंदी कर अपना धरना पर्दशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा वही विद्यालय में 4 प्रवक्ताओं ,2 एल टी तथा प्रधानाचार्य सहित विद्यालय में आफिस स्टाफ की कमी चल रही जहा पर बर्तमान में लगभग 156 छात्र/छात्रायें अध्यनरत है जिससे बच्चो के पठन पाठन पर प्रभाव पड़ रहा है वही जब ताला बंदी का पता अधीकारीयो को चला तो तत्काल खण्ड शीक्षा अधीकारी आर एल रोधीयल ने अभिभावको को शांत कर 18 अगस्त तक अध्यापकों की नियुक्ति करने का आस्वासन दिया तब जा कर अभिभावको ने अनशन समाप्त किया ताला बंदी करने वालो में अभिभावक संघ के अध्यक्ष धन सिंह ढोढ़ीयाल मनोज भंडारी पुष्कर सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला राधा देवी रजनी रावत नंदी देवी सीता देवी विमला देवी सहित सेकड़ो अभिभावक उपस्थित थे।


Check Also

मुख्यमंत्री ने हरेला पर्व पर ‘शहीदों के नाम पौधरोपण’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *