जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - The National News
Breaking News

जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

देहरादून (जि.सू.का)। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में पोलिंग पार्टी की रवानगी, स्ट्रांगरूम, मतगणना हेतु प्रस्तावित मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन/ जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, पोलिंग पार्टियों की वापसी पर ई-वीएम मशीन सुरक्षित रखने हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रांगरूम आदि के कक्ष चयन उसकी सुरक्षा आदि की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों को जाने वाली टीमों को विधानसभावार सामग्री वितरण हेतु बनाये जाने वाले काउन्टर, बैरिकेटिंग आदि को कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार बनाये जाने के निर्देश दिए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार सम्पादित करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां की जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वि/रा के.के मिश्रा, उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

देहरादून: आकाश बायजू के 9 छात्रों ने जेईई मेन्स में किया टॉप

देहरादून :-  देहरादून के आकाश बायजूस के 9 छात्रों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 में  99 पर्सेंटाइल और उससे अधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *