
रुडकी (संवाददाता)। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि गन्ना भुगतान नहीं होने के कारण किसान भूखमरी के कगार पर आ गया है। मजबूरी में अब किसानों को आंदोलन करना पड़ेगा।नारसन में पत्रकार वार्ता करते हुए शास्त्री ने कहा की सरकार को केवल मंत्री और विधायकों की फिक्र है। लेकिन किसानों की कोई चिंता नहीं है। अभी तक किसानों का काफी बकाया गन्ना भुगतान मिलों पर लंबित पड़ा है। लेकिन सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। जिला प्रवक्ता राकेश लोहान ने कहा कि चीनी मिल और सरकार की मिलीभगत के कारण किसानों का शोषण हो रहा है। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। अगर जल्द ही गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान ओम प्रकाश, सुकरमपाल सिंह, अरविंद राठी, विक्की राठी, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।