Breaking News
Sirdev suman

श्रीदेव सुमन की रचनाओं पर किताब लाएगा विवि

Sirdev suman

नई टिहरी  (संवाददाता)। श्रीदेव सुमन विवि मुख्यालय पहुंचे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विवि प्रशासन श्रीदेव सुमन की साहित्यिक रचनाओं का संकलन कर पुस्तक का प्रकाशन करेगा। साथ ही विवि के पाठ्यक्रम में भी श्रीदेव सुमन पर आधारित विषय संचालित किया जाएगा।बुधवार को बादशाहीथौल स्थित श्रीदेव सुमन विवि मुख्यालय में श्रीदेव सुमन के 74वें शहादत दिवस पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, विवि कुलपति प्रोफेसर यूएस रावत और कुलसचिव डॉ. दीपक भट्ट ने नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर विवि में व्याख्यानमाला का भी आयोजन किया गया। विवि कुलपति प्रोफेसर यूएस रावत बोले, कम संसाधनों के बावजूद विवि उच्च शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने विवि की स्थापना के पांच साल बाद मुख्यालय में श्रीदेव सुमन की प्रतिमा स्थापित होने को गौरव बताया। इतिहासकार महिपाल नेगी ने कहा कि सुमन जितने बड़े सत्याग्रही थे, उतने ही कवि भी रहे। उनकी रचनाएं साहित्य की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने विवि में श्रीदेव सुमन पीठ स्थापित करने और साहित्यिक रचनाओं के संकलन की बात कही। इस मौके पर प्रो. एमएसएम रावत, कवि सोमवारी लाल उनियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी, घनश्याम नौटियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं, बेबी असवाल, रागिनी भट्ट, दिनेश चंद्रा, हेमंत बिष्ट, स्मृति खंडूड़ी, सीओ जेपी जुयाल, देवेंद्र चौहान, खेम सिंह चौहान, अनुसूया नौटियाल, गणेश खुगशाल, विनोद रतूड़ी, शीशराम थपलियाल, सुशील कुमार बहुगुणा, विक्रम कठैत, दिनेश डोभाल, सुभाष रमोला, हरि सिंह, परमवीर पंवार, गोविंद रावत, सुधीर बहुगुणा मौजूद रहे। श्रीदेव सुमन विवि मुख्यालय पहुंचे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कोई छात्र उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार 92 प्रतिशत छात्रों ने ऑनलाइन प्रक्रिया से एडमिशन लिया। उन्होंने कहा कि छात्रों को 180 दिन पढ़ाई करना अनिवार्य होगा। इसके लिए पहली बार छात्रों से शपथ पत्र भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो छात्र एडमिशन से वंचित रहेंगे, उनके लिए सांध्यकालीन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन विवि के तीन कैम्पस खोले जाएंगे। इनमें से एक गोपेश्वर और टिहरी के बादशाहीथौल में भी कैंपस खोला जाएगा। उन्होंने विवि में अगले शिक्षा सत्र से कॉमर्स (ऑनर्स) और वाटर स्पोर्ट्स से जुड़े रोजगारपरक कोर्स शुरू करने की बात भी कही। श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर जिलेभर में कई कार्यक्रम हुए। टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, डीएम सोनिका, एसएसपी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी जेल पहुंचकर सुमन स्मारक पर माल्यार्पण किया। चंबा में गबर सिंह चौक से सुमन के पैतृक गांव जौल तक पदयात्रा निकाली गई। नरेंद्रनगर, घनसाली, देवप्रयाग, थत्यूड़, लंबगांव और नैनबाग में भी श्रीदेव सुमन को याद करते हुए पौधरोपण किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा, शांति प्रसाद भट्ट, देवेंद्र नौटियाल, किशन रावत, राकेश राणा, जेपी नौटियाल, सत्यानंद बिजल्वाण, अनिल बडोनी, लक्ष्मी बहुगुणा, सोबन सिंह नेगी, विक्रम सिंह रावत, राजेंद्र राणा, नरपाल भंडारी और धन सिंह तडिय़ाल मौजूद रहे।

Check Also

सीएम धामी ने “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *