कुमाऊँ ,कहे नर-नारी कोई
कहे गढ़वाल, भला आदमी कोई
नजरों में जिसकी ‘एक’ उत्तराखंड होई
श्री सतपाल महाराज कहावे सोई।
श्री चार धाम प्रदेश उत्तराखंड हमारा
श्री रामेश्वरम श्री द्वारिका श्री बदरीश श्री जगन्नाथ का लघु हिस्सा प्यारा
अखिल भारतीय श्री चार धाम का पावन घेरा
उत्तराखंड के पावन चार धामों का डेरा
आदि गुरु शंकराचार्य महाराज की दूर-दृष्टि का अनोखा फेरा
श्री राम श्री कृष्ण की पावन जन्म स्थली ‘‘राम-कृष्ण प्रदेश’’ में अयोध्या-बृज मंडल का बसेरा
सोचा आपने जितना इस सुनहरी पृष्ठभूमि पर, मानो हुआ नया ताज़गी भरा सवेरा।
आप यहाँ योगी जी वहाँ
मोदी जी पर महरबान जहाँ
प्रभो छोटा हूँ पर पूछ रहा, फिर महाराज दिक्कत है कहाँ ?
आप सक्षम, योगी जी समर्थ
रामायण-घेरा, महाभारत घेरा, बुद्ध-घेरा सबके अपने-अपने बड़े अर्थ
धर्माटन-तीर्थाटन-पर्यटन में है भारत लाजवाब विमर्श
लक्ष्मण सिद्ध में लक्ष्मण जी ऋषिकेश में विराजें भरत जी
जय श्री राम भवानी-जानकी माई यहाँ जानकी माता धरती में समाई
धन्य धन्य महाराज जो राज्य हित में आपने श्रेष्ठ करने की कसम खाई।
Virendra Dev Gaur( Veer Jhugeewala)
Chief Editor(NWN)