देहरादून (जि.सू.का)। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने सभी सर्विलांस टीमों को सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज कुल्हाल चैकपोस्ट पर स्थैतिक टीम द्वारा 15 पेटी रायल स्टैग एवं 25 पेटी यूके न0 1 मार्का चण्डीगढ जिसके प्रत्येेक पेटी में 48 पव्वे रायल स्टैग हरियाणा व चण्डीगढ मार्का बरामद हुए हैं को जब्त किया है। स्थैतिक टीम द्वारा अपरान्ह 02ः45 बजे पौंटा साहिब हिमाचल की ओर से आ रहे वाहन संख्या एचपी17एफ6911 अंकित है में फल एवं लदे हुए थे टीम द्वारा चैकिंग करने पर पाया कि फल के साथ भरकर शराब लाई जा रही थी, जिसे जब्त कर लिया है। वाहन में पकड़े गए व्यक्ति का नाम शहीद अली पुत्र अली हसन निवारी सिरमौर हरियाणा है तथा वाहन चालक सोनू निवासी पौंटा साहित मौके से फरार हो गया। टीम द्वारा शराब जब्त कर दली गई है।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने ‘‘साइबर एनकाउंटर्स’’ पुस्तक का किया विमोचन
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजपुर रोड स्थित सेंट …