Breaking News

यात्रियों की संख्या बढ़ती देख रेलवे ने ४ जोड़ी ट्रेनों की संचालन अवधि बधाई

जुलाई और अगस्त के पहले सप्ताह में बन्द होने वाली चार जोड़ी ट्रेनों के संचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन सितम्बर और अक्टूबर के पहले सप्ताह तक चलाई जायेगी। रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुये लिया है। रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि मुंबई के एक ट्रेन के फेरे बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुये बढ़ाये गये है।

चार जोड़ी ट्रेनों की संचालन अवधि में हुआ विस्तार-जुलाई के महीने से संचालन बंद होने वाली ४ ट्रेनों में अगले कुछ महीने के लिए रेल प्रशासन ने विस्तार करने का निर्णय लिया है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि संतरागाछी से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच चलने वाली एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन बढ़ेगा। सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलने वाली ट्रेन संख्या ०२५८५ स्पेशल ट्रेन अब २ अगस्त से २७ सितंबर २०२१ तक चलेगी। वही ट्रेन संख्या ०२५८६ स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से ३ अगस्त से २८ सितंबर २०२१ तक चलेगी। इसी तरह हटिया से आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। हटिया से सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलने वाली ट्रेन संख्या २५७९ स्पेशल ट्रेन है। यह १ अगस्त से २९ सितंबर २०२१ तक चलेगी। आनंद विहार से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलने वाली ट्रेन संख्या २५८० स्पेशल ट्रेन २ अगस्त से ३० सितंबर २०२१ तक चलेगी। हटिया से आनंद विहार के बीच बाया बरकाकाना चलने वाली एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के भी फेरे बढ़ाए गए हैं। हटिया से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार मंगल और गुरुवार को चलने वाली ट्रेन संख्या ०२५८३ स्पेशल ट्रेन २ अगस्त से ३० सितंबर २०२१ तक चलेगी। आनंद विहार से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन संख्या २५८४ को स्पेशल ट्रेन ३ अगस्त से १ अक्टूबर २०२१ तक चलेगी। वही बांद्रा मुंबई वाया गोरखपुर के मध्य चलने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरों में भी विस्तार किया गया है। यही स्पेशल ट्रेन ०५३०१ गोरखपुर से ६, ८ एवं २० अगस्त २०२१ तक चलेगी। स्पेशल ट्रेन ०५३०१ बांद्रा से ७ १४ व २१ अगस्त २०२१ तक चलेगी।

Check Also

सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर

उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *