देहरादून (संवाददाता)। मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित 22 मार्च को टिहरी सीट से नामांकन करेंगे। यह निर्णय दून में माकपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमरुद्दीन ने की। तय किया गया कि नामांकन से पूर्व राजेंद्र पुरोहित के समर्थन में वामपंथी दलों के कार्यकर्ता लैंसडौन चौक स्थित कार्यालय से जुलूस के साथ नामांकन के लिए निकलेंगे। राजेंद्र पुरोहित डीएवी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने के बाद सरकारी सेवा से जुड़े रहे। कुछ ही समय बाद सरकारी सेवा से त्यागपत्र देकर उन्होंने 1983 में जनता की समस्याओं को लेकर किसान सभा से जुड़े। बैठक में पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, पूर्व सचिव विजय रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली, स्थानीय कमेटी के सचिव शेर सिंह आदि मौजूद रहे।
