
रुडकी (संवाददाता)। लंढौरा नगर पंचायत बोर्ड बैठक में दो करोड़ की लागत से सीसी सड़कें बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में 33.97 लाख रुपये की लागत से फ्रीज लगाए जाने आदि के प्रस्ताव भी पारित किए गए। चेयरमैन शहजाद खान की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। इस दौरान राज्य वित्त योजना से नगर में दो करोड़ रुपये की लागत से सीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में 33.97 लाख रुपये की लागत से तीस से अधिक फ्रीज खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया है। चेयरमैन का कहना है कि क्रय करने के बाद फ्रीज धार्मिक स्थलों और मुख्य चौराहों पर लगाया जाएगा। बैठक में स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत चारागाह से पुलिस चौकी तक जाने वाले मार्ग पर सीसी सड़क निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक में ईओ राजेंद्र सैनी, लेखाकार नौशाद हसीन, जेई शाहरुख, अब्दुल रहमान, सभासद प्रीति, अफसाना, राजेश वालिया, खलील अहमद, शाहनजर, हसीबा, मनोज नायक, मुर्सलीन, प्रीति अमित आदि मौजूद रहे।