Breaking News
satpal maharj

सतपाल महाराज ने एचएचएआई के अफसरों को जमकर लताड़ा

satpal maharj



हरिद्वार (संवाददाता)। फ्लाईओवर निर्माण में हो रही देरी को लेकर प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने एचएचएआई के अफसरों को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि वीकेंड और विभिन्न स्नान पर्वों पर हाईवे जाम लग जाता है। कहा कि हाईवे पर जाम में फंसा परेशान यात्री सरकार और प्रशासन को कोसता है। एचएचएआई के अफसर सुधार का दावा तो करते है लेकिन निर्माण कार्य कछुआ गति से ही चलता है। बुधवार को प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कांवड़ मेला की तैयारियों को लेकर संबधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। एसएसपी जन्मजेय खंडूड़ी ने हाईवे पर लगने वाले जाम का ठीकरा पुलिस प्रशासन के सर फोड़ा जाता है। जबकि फ्लाइओवर निर्माण कार्य में देरी जाम का मुख्य कारण हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार-देहरादून हाईवे पहला हाईवे है जो टाइलों पर चल रहा है। एडीएम वित्त डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि एनएचएआई के पास न लेबर है न मशीन। ऐसे दो दिन का काम दो माह में हो रहा है। इसपर मंत्री सतपाल हाराज ने पहले तो अधिकारियों को फटकारा। उन्होंने कहा कि यात्री घंटों जाम में भूखे-प्यासे फंसे रहते हैं। कहा कि एनएचएआई की गलती से पूरे उत्तराखंड की छवि खराब हो रही है। सतपाल महाराज ने कहा कि अगर एनएचएआई के पास संसाधनों की कमी है तो उनको बताएं। वे सीधा केंद्रीय परिवहन मंत्री से बात कर तमाम संसाधन उपलब्ध करावाएंगे। एसएसपी ने कहा कि हाईवे पर गड्ढे और टूटी सुरक्षा दीवार की मरम्मत बेहद जरूरी है। वहीं शंकराचार्य चौक के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर से शटरिंग भी हटाने के निर्देश दिए। एनएचएआई के अफसरों ने 10 जुलाई से पूर्व सभी मरम्मत कार्यों को पूरा करने का दावा किया। शटरिंग को भी हटाने की बात कही। अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि शंकराचार्य चौक के पास निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वहीं अधूरे फलाइओवर निर्माण कार्यों के लिए दोबारा ठेके करने की बता कही।

Check Also

सभी स्कूलों में होगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन: डॉ. धन सिंह रावत

-कहा, सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी देंगे युवाओं को सफलता के गुरू मंत्र -विभागीय अधिकारियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *