
देहरादून (संवाददाता)। सहसपुर पुलिस ने 40 किलो गोमांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहसपुर पुलिस को लंबे समय से थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को कुछ लोगों द्वारा गोकशी की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गयी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान मौके से 40 किलो गोमांस, कुल्हाड़ी सहित एक आरोपी को हिरासत में लिया गया। बाकी दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत मुकदमा दर्ज किया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।