Breaking News
Ganga water

अर्द्धकुंभ के दौरान प्रयागराज को डिमांड से अधिक जल देने की तैयारी

Ganga water

हरिद्वार  (संवाददाता)। उत्तराखण्ड से इस बार प्रयागराज में होने वाले अर्द्धकुंभ के दौरान शाही डुबकी लगाने वाले शंकराचार्यों, संत-महंतों और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को खूब जल मिलेगा। हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज से अर्द्धकुंभ के दौरान यूपी सरकार की डिमांड से अधिक जल देने की तैयारी कर ली है। इसी गंगाजल में डुबकी लगाकर वे पुण्य के भागी बनेंगे। अर्द्धकुंभ में पावन स्नान की शुरुआत 14 जनवरी मकर संक्रांति से होगी। अर्द्धकुंभ में कुल आठ शाही और पावन स्नान होंगे। कुंभ मेला मार्च के मध्य तक चलेगा। धर्मनगरी की धरा से होकर गुजरने वाली गंगा ही प्रयागराज पहुंचती है। यूपी सिंचाई विभाग के गंगा हेडवर्क्स के एसडीओ विक्रांत बताते हैं कि इस बार अर्द्धकुंभ मेले के दौरान जल की कोई कमी नहीं होने वाली है। फिलहाल यूपी से पांच हजार क्यूसेक पानी की मांग की गई है,जबकि हरिद्वार बैराज से दस हजार से भी अधिक क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है। प्रयागराज में डुबकी लगाने में गंगाजल की कमी नहीं होने दी जाएगी। पूरे स्नान तक की जल प्रवाह बनाए रखने की प्लानिंग कर ली गई है। देवभूमि में इस बार अच्छी बारिश होने की वजह से गंगा में पर्याप्त जल है। टिहरी में भी पर्याप्त जल है। जिससे हरिद्वार बैराज को काफी जल मिल रहा है। सिंचाई विभाग यूपी गंगा हेडवर्क्स के एसडीओ विक्रांत की मानें, तो पन्द्रह हजार क्यूसेक जल छोडऩे की पूरी प्लानिंग बनी हुई है। यूपी के प्रयागराज से जैसे ही जल की मांग होगी, उसकी मात्रा बढ़ा दी जाएगी।

Check Also

2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रगफ्री तथा 2024 तक क्षय रोग मुक्त प्रदेश बनाना हमारा संकल्प: धामी

देहरादून (सूचना विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रगफ्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *