
मसूरी (संवाददाता)। विंटर लाइन कार्निवाल का मंगलवार को रंगारंग आगाज हो गया है। भारी संख्या में स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने कार्निवाल का लुफ्त उठाया। पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर झांकियों को रवाना किया। शहर के कोने कोने से जैसे ही झांकियां गुजरी तो लोगों ने तालियां बजाकर झांकियों का स्वागत किया । सर्वे ग्राउंड से लेकर माल रोड होते हुए किताब घर निकाली गई झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। कार्निवाल के दौरान पर्यटकों भी जमकर डांस करते हुए नजर आए और जमकर कार्निवाल का लुत्फ उठाया। स्थानीय लोगों ने कहा कि कार्निवाल का आयोजन हर साल किया जाता है जो कि पर्यटन के क्षेत्र में एक सफल कदम है। इससे यहां के पर्यटन में भी इजाफा हुआ है। विंटर लाइन कार्निवल के दौरान मालरोड पर पर्यटकों के लिए पहाड़ी व्यजनों के स्टाल भी लगाए गए हैं। विंटर लाइन कार्निवल की खास बात यह रहेगी इस बार रात्रि कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे और सारे कार्यक्रम दिन में ही आयोजित किए जाएंगे।.