Breaking News
hhh

झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी

-जेएसएसपीएस स्पोर्ट्स अकादमी में पूर्व प्रतिभावान खिलाडिय़ों को मिलेगा दाखिला

-प्रूवेन टैलेंट के आधार पर 30 खिलाडिय़ों को मिल सकता है अकादमी में जगह

hhh

रांची । जेएसएसपीएस रांची के खेल अकादमी होटवार में नयी खेल प्रतिभाओं को तलाशने को लेकर कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण इस बार आफत दिखाई पड़ रही है। हर साल इसमें एडमिशन के लिए राज्यभर से टैलेंटेड प्लेयर्स की खोज की जाती थी। सेलेक्टेड प्लेयर्स को फ्री में हॉस्टल में रखने, पढ़ाने और खेल प्रैक्टिस कराने का जिम्मा जेएसएसपीएस लेता था। पर इस बार कोरोना आफत के कारण इस पैटर्न को चेंज किया जाना तय है। प्रूवेन टैलेंट के जरिये अकादमी के लिए प्लेयर्स चुने जायेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार के पास स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जेएसएसपीएस के प्रस्ताव को एग्जीक्यूटिव बॉडी से परमिशन मिल चुकी है। जमीनी तौर पर इसे लागू करने को अब इसे गवनिंर्ग बॉडी से भी सहमति लेनी होगी। जेएसएसपीएस गवनिंर्ग बॉडी की बैठक आज होना था, परन्तु अधिकारियों के पृथकवास में चले जाने के कारण शुक्रवार को होनेवाली बैठक स्थगित कर दी गई है। इसके प्रमुख राज्य के मुख्य सचिव हैं। साथ ही खेल सचिव, सीसीएल के एमडी सहित अन्य लोग मेंबर हैं। सीएस की सहमति मिलने और जरुरी निर्देश मिलने पर जेएसएसपीएस नये पैटर्न से अकादमी के लिए खिलाडिय़ों के सेलेक्शन पर काम करेगा। पिछले साल मार्च से लेकर जून के दौरान टैलेंट सचिंर्ग का काम हुआ था। इसके लिए ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर ट्रायल लिया गया। इसके बाद रांची में फाइनल ट्रायल और मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट लिस्ट बना। 50:50 के अनुपात में लड़के लड़कियों का सेलेक्शन किया गया। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए इस साल जेएसएसपीएस चौबीसों जिले में ट्रायल कैंप लगा पाने की स्थिति में नहीं है। ज्ञातव्य हो कि जो खिलाड़ी पहले अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं उन्हें ही इस अकादमी में चुना जायेगा। जिन खिलाडियों ने स्कूली लेवल पर स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर अपना जलवा दिखाया हो, उसे लिया जायेगा। पर इस साल मार्च महीने से ही कोरोना ने आफत मचा रखी है। ऐसे में 2019 में जिन खिलाडिय़ों ने व-14 ग्रुप में स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर टैलेंट दिखाया होगा, उन्हें ही मौका बन सकेगा। हालांकि प्रूवेन टैलेंट के आधार पर 20 से 30 प्लेयर्स भी अकादमी के लिए सामने आ पायेंगे, इस पर सबों को संदेह है। जानकारी हो कि 2016-17 से जेएसएसपीएस ने खेल अकादमी के लिए प्लेयर्स का सेलेक्शन करना शुरू किया था। इस साल 78 खिलाडिय़ों को जबकि 2017-18 में 100, 2018-19 में 178 और 2019-20 में 100 प्लेयर्स को राज्यभर से सेलेक्ट किया गया था। यानि चार सालों में 450 प्लेयर्स चुने गये थे। हालांकि अभी 437 प्ल्यर्स अकादमी में हैं। इनमें से 237 लड़के हैं जबकि 200 लड़कियां। 13 प्लेयर्स ने पारिवारिक या दूसरे कारणों से अकादमी छोड़ दी है।


Check Also

1

1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *