बीजिंग । चीन के अधिकारियों ने मशहूर कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी। अधिकारियों ने कहा कि बीबर को अपने हरकतों और विवादित गतिविधियों की वजह से देश में प्रस्तुति देने की अनुमति नहीं मिलेगी। बीबर इस वर्ष अपने ‘पर्पज वल्र्ड टूरÓ के तहत इंडोनेशिया, जापान, फिलीपींस, सिंगापुर व हांगकांग में प्रस्तुति देंगे। बीजिंग के कल्चर ब्यूरो ने एक बयान में कहा, ‘जस्टिन बीबर बेहद अच्छे गायक हैं लेकिन उसी समय वह एक विवादित युवा विदेशी गायक भी हैं। उनकी सामाजिक गतिविधियां हमारे लिए चिंता का विषय है। गौरतलब है कि बीबर ने 2013 में यहां प्रस्तुति दी थी। वह तब अपनी तस्वीरों को लेकर विवादों में आए थे जिसमें बीबर के अंगरक्षक उन्हें ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पर उठाकर ले जा रहे थे।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …