Breaking News
annu ji

पूर्व सासंद अन्नू टंडन ने छात्राओं को बांटे सोलर लैम्प

annu ji

उन्नाव (नीतेश सिंह)। अपने देश का युवा होनहार, कर्मठ व जिंदगी के मूल्यों को समझने वाला है किन्तु उसको जरुरत है तो अच्छे शैक्षणिक महौल द्वारा ज्ञान अर्जन करने की। उक्त विचार पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने सुमेरपुर ब्लाक के लगभग आधा दर्जन विद्यालयों के विद्यार्थियों को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में सहयोग करने के लिये सोलर लैम्प वितरित करते समय कही।पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने कहा कि उन्नाव जिला सदैव मनीषियों, शूरवीरों से परिपूर्ण रहा है। यहाँ कि होनहार पीढिय़ों ने आगे बढ़कर जिले का नाम पूरे विश्व में रोशन किया। ऐसी पीढ़ी जिले में आगे बढ़े इसके लिये जो मेरा योगदान है वह करती रहूँगी।पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने सोलर लैम्प वितरण कार्यक्रम के पश्चात चिलौली, सगवर, पतारी, यशवंतखेड़ा क्षेत्र का दौरा कर जनता से मुलाकात की व दुर्गा पूजा कार्यक्रम में भी पहुँची।विद्यालय पहुँचने पर पूर्व सांसद अन्नू टण्डन का स्वागत विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों ने किया।उक्त अवसर पर अंकित परिहार, नागेन्द्र सिंह, अरुणेन्द्र यादव, मनवीर सिंह, सुन्दर लाल बाजपेई, कन्हैया लाल यादव, विमल, निर्मल कुमार वर्मा, दिनेश चैधरी, धर्मेन्द्र पटेल, राम लखन सिंह, श्रीराम लोधी, बब्लू सिंह, भरत शुक्ला उपस्थित रहे।

Check Also

मंत्री अपने क्षेत्रों में जाएं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करें: योगी

कानपुर (संवाददाता)। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कानपुर नगर में शुक्रवार को हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *