Breaking News

सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर

उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने नक्शा पास ना होने की वजह से हाजी इकबाल के घर पर बुलडोजर चलाया है। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल को नोटिस दिया गया और फिर अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। इसके बाद कल से तोड़-फोड़ का काम शुरू हुआ। मकान गिरने के बाद यह बंद हो जाएगा। यह अवैध रूप से बिना नक्शे के पारित हुए बनाया गया था। गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  ने हालही में अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे किए हैं। उन्होंने 25 मार्च 2022 को दूसरी बार यूपी के सीएम के रूप में शपथ ली थी। वह यूपी के सियासी इतिहास में पहले ऐसे सीएम हैं, जो 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सीएम बने हैं। अपराधियों पर शिकंजा कसना हो या कानून व्यवस्था बेहतर करनी हो, योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिनकी हर तरफ चर्चा हो रही है।योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। 25 मार्च 2022 से लेकर एक जुलाई 2022 तक कुल ५२५ एनकाउंटर हुए है।


Check Also

देहरादून के एतिहासिक दरबार साहिब झंडेजी का आज होगा आरोहण, आज से शुरू होगा मेला

देहरादून। 30 मार्च को होने वाले इस भव्य आरोहण के लिए दरबार में 86 फीट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *