Breaking News
education

नौनिहालों की पौध पर ऊपर से पाला नीचे फफूँदी

education

पाठशाला
बच्चों की पौधशाला है।
इस पौधशाला को
ऊपर से पाला मार रहा है
नीचे फँफूदी डस रही है।
अवैज्ञानिक-अमनोवैज्ञानिक तरीके से
तय पाठ्यक्रम और विषयों की भरमार
सीधे बारहवीं तक
बच्चों की पौध को
मानसिक और शारीरिक तौर पर
पंगु और बीमार बना देती है।
अवसरवाद और लूटवाद की कुनीति पर
धड़ल्ले से दौड़ रही
सरकारी-गैर सरकारी पाठशालाओं में
अयोग्य-अकुशल और अराजक फटीचर-राज
मेरे देश की इस पौध पर
पराबैंगनी किरणें बनकर कबाड़ा कर रहा है,
भावी फसल को कुंठाग्रस्त होने से बचाने पर
किसी का ध्यान नहीं है।
ट्यूशन की मजबूरी
ट्यूशन की लत बन चुकी है
ट्यूशन-बाज अधिकतर शोषक फटीचर राज का
विस्तार मात्र हैं।
महाविद्यालयों-विश्व विद्यालयों में
अध्ययन-अध्यापन शोध-शुद्धीकरण पर जोर की जगह
जवान हो चुकी बीमार पौध के राजनीतिकरण का शोर है।
प्राचीन काल में
विद्या की राजधानी रहा देष
दिशाहीन,जड़ और नकलवादी बन कर रह गया है,
तभी तो प्रगतिवाद के नाम पर
फूहड़ता और देश प्रेम हीनता का बोलबाला है।

                Virendra Dev Gaur

               Chief Editor (NWN)

 

Check Also

जर्जर स्कूल के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता देते हुए करें : कलेक्टर

– विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में भेजने के दिए निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *