
हरिद्वार (संवाददाता)। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अभिषेक कपूर निर्देशित हिन्दी फिल्म केदारनाथ पर उत्तराखंड में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर भेल तिराहे बहादराबाद में पुतला दहन किया। प्रदेश अध्यक्ष हितेश भारद्वाज ने फिल्म को उत्तराखंड के सिनेमा घरों में रिलीज न करने की चेतावनी दी है। विरोध-प्रदर्शन करने वालों में कृष्णानंद, साध्वी रीमा गिरी, अनिमेष वत्स, अजय गुप्ता, अमन चौहान, अर्चित चौहान, अखिल चौहान, संदीप, सुमित सिंघल, आर्यन, रंजन आदि मौजूद रहे।