Breaking News
dead body in uk

सड़क का पुश्ता ढहा, दो की मौत

dead body in uk

रूद्रप्रयाग (संवाददाता)। निर्माणाधीन उमरासू-डांडा नागराजा मार्ग पर पुश्ता ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूरों ने किसी तरह जान बचाई। मृतकों में से एक मजदूर नेपाल का निवासी बताया जाता है। लोक निर्माण विभाग की ओर से देवप्रयाग से आठ किमी आगे पौड़ी जिला स्थित उमरासू से सिद्धपीठ डांडा नागराजा के लिए सड़क निर्माण किया जा रहा है। उमरासू से करीब डेढ़ किमी आगे कुछ मजदूर सड़क के ऊपर की ओर से पुश्ता का निर्माण कर रहे थे कि वह अचानक ढह गया। पुश्ते की चपेट में दो मजदूर आ गए, जबकि अन्य मजदूरों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। पत्थरों के नीचे दबे दोनों मजदूरों को जब तक निकाला जाता, तब तक वह दम तोड़ चुके थे। मृतक मजदूरों की पहचान 38 वर्षीय राकेश लाल पुत्र मणिलाल निवासी मकलोडी पोस्ट दोंदल पट्टी कंडवालस्यू (पौड़ी गढ़वाल) व 35 वर्षीय जगवीर सुनार पुत्र संतवीर सुनार निवासी दशरथपुर, जिला सुरखेत (नेपाल) के रूप में हुई। थाना प्रभारी बाहबाजार प्रमोद शाह ने बताया कि दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेजा गया है।

Check Also

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 37 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

देहरादून (सू0वि0) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *