
उत्तरकाशी (संवाददाता)। जिला मुख्यालय से सटे जोशियाड़ा व ज्ञानसू क्षेत्र में सड़कों किनारे खड़े आड़े तिरछे वाहनों के कारण हर रोज जाम की स्थिति बनी हुई है। लेकिन उसके बाद भी ट्रेफिक पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन नही कर पा रही है। जिससे स्थानीय लोगों को घंटो जाम से जूझकर परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रेफिक पुलिस की यदि यही व्यवस्था रही तो आगामी सात मई से प्रारंभ होने जा रही चारधाम यात्रा पर आने वले तीर्थ यात्रियों को खासी परेशानियों का सामान करना पड़ेगा। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के निकटवर्ती क्षेत्र जोशियाड़ा, तिलोथ आदि क्षेत्रों को भले ही नगर पालिका बाड़ाहाट में शामिल कर दिया गया हो। लेकिन इन क्षेत्रों में व्यवस्थाओं में अभी तक कोई इजाफा नहीं हो पाया है। इन कस्बों में बढ़ रहे अतिक्रमण के चलते न सिर्फ शहर की आंतरिक सड़कें, बल्कि नगर के बीचों-बीच गुजर रहा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी बेहद संकरा हो गया है। पार्किंग के अभाव में सड़क किनारे वाहन खड़े करने की प्रवृत्ति से आये दिन ज्ञानसू और जोशियाड़ा क्षेत्र में रोजाना घंटों जाम लग रहा है। जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, ज्ञानसू निवासी मुकेश राणा, महेश रावत, बृजपाल रजवार सहित जोशियाड़ा निवासी मोहन सिंह पोखरियाल, पुलम सिंह आदि का कहना है कि जाम का सबसे बड़ा कारण सड़क किनारे वाहन खड़े करना और दुकानों का सामान सड़क तक सजाना है। उन्होंने कहा कि जाम लगने पर ट्रैफिक पुलिस भी कहीं नजर नहीं आती। जिस कारण घंटों तक जाम में फंसने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही राहगीरों एवं स्कूली बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। जिससे स्थानीय लोगों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।