Breaking News
CHAR DHAM uttarakhand

यात्रा मार्ग पर शीघ्र बुनियादी सुविधाएं जुटाने की मांग की

CHAR DHAM uttarakhand



रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। जिला कांग्रेस कमेटी ने चारधाम यात्रा को देखते हुए जिले में यात्रा मार्ग पर शीघ्र बुनियादी सुविधाएं जुटाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में यात्रा से पहले व्यवस्थाएं जुटाने की मांग की है।सीएम को भेजे ज्ञापन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने कहा कि 108 आपातकालीन सेवा में कार्यरत कर्मचारी 11 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें बीच में हटाना उचित नहीं है। उनके अनुभव को देखते हुए सेवा पर बहाल किया जाए। चारधाम परियोजना में सड़क मार्ग में कार्य से सरकारी भूमि पर सालों से काबिज लोगों के प्रतिष्ठान हैं उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। चारधाम यात्रा मार्ग पर पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्थाएं की जाए। पहाड़ी क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण से मुक्त रखा जाए। उन्होंने नगर रुद्रप्रयाग में जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा निरंतर स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाने पर उनका आभार जताया। ज्ञापन देने वालों में नपा अध्यक्ष गीता झिंकवाण, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र झिंकवाण, जिपंस योगम्बर सिंह नेगी, मनोहर सिंह रावत, शैलेंद्र भारती, लक्ष्मी नेगी आदि शामिल हैं।

Check Also

सभी स्कूलों में होगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन: डॉ. धन सिंह रावत

-कहा, सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी देंगे युवाओं को सफलता के गुरू मंत्र -विभागीय अधिकारियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *