Breaking News
cbse toper 12 class

श्रुति कांडपाल ने 98.6 प्रतिशत अंको के साथ किया इंटर में टॉप

cbse toper 12 classविकासनगर (संवाददाता)। केंद्रीय तिब्बती स्कूल हरबर्टपुर की छात्रा श्रुति कांडपाल ने इंटर मीडिएट में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकासनगर क्षेत्र में टॉप किया है। श्रुति कांडपाल का कहना है कि वह अभी दिल्ली विवि से बीए ऑनर्स की डिग्री करना चाहती है। उसके बाद वह सिविल सर्विस में जाना चाहती है। हरबर्टपुर निवासी श्रुति कांडपाल ने बताया कि वह नियमित रूप से छह घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करती है। उसकी सफलता के पीछे उसके स्कूल के अर्थशास्त्र के शिक्षक एपी सिंह की प्रेरणा है। वह हमेशा मुझे प्रेरित करते रहते हैं। 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली हर्षिता मौया का कहना है कि वह चिकित्सा के क्षेत्र में जाना चाहती है।



Check Also

सभी स्कूलों में होगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन: डॉ. धन सिंह रावत

-कहा, सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी देंगे युवाओं को सफलता के गुरू मंत्र -विभागीय अधिकारियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *