Breaking News
cm201717sepnwn

सीएम ने शहीद मेजर को श्रद्धांजलि अर्पित की

cm201717sepnwn

देहरादून (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को टपकेश्वर मोक्ष धाम पहुँच कर सेना के शहीद मेजर विजय सिंह अहलावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। देहरादून की विजय कालोनी निवासी मेजर विजय सिंह अहलावत 03 राजपूत बटालियन में असम के कोकराझार में तैनात थे। बताया गया कि गत 15 सितम्बर को असम में कोकराझार में एक सैन्य अभियान में जाते हुए उनकी मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को ढाँढस बँधाते हुए उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक  गणेश जोशी ने भी टपकेश्वर मोक्ष धाम पहुंच कर सेना के शहीद मेजर विजय सिंह अहलावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Check Also

उत्तराखंड को आयुष्मान उत्कृष्ट अवार्ड 2023 के दो पुरस्कारों से नवाजा गया

देहरादून/नई दिल्ली। दिल्ली में संपन्न हुए दो दिवसीय आरोग्य मंथन कार्यक्रम में उत्तराखंड को आयुष्मान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *