Breaking News
21751689 cmnwn

नये भारत के निर्माण में स्वच्छता एक महत्वपूर्ण भूमिका हैःरावत

21751689 cmnwn

देहरादून (सू0वि) । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश में आयोजित गंगा आरती में सम्मिलित हुए। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सीवर एवं स्वच्छता में लगे सफाई कर्मियों को स्पेशल किट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर त्रिवेणी घाट पर आए हुए सभी भक्तों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि भारत को स्वच्छ और विकसित बनाने का जो संकल्प हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उस संकल्प को हमें हर हाल में पूरा करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भूमिका राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नमक सत्याग्रह ने भारत की आजादी में निभाई वही भूमिका स्वच्छ भारत मिशन भारत को स्वच्छ करने में निभाएगा। नये भारत के निर्माण में स्वच्छता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने आरती का तात्पर्य बताते हुए कहा कि जब हम किसी की आरती उतारते हैं, तो उसका मतलब उसके कष्ट हरते हैं, अपने ऊपर लेते हैं। श्रद्धालु यहां पर गंगा जी की आरती उतारते हैं तो क्या गंगा के कष्टों को हर रहे हैं…? हमें गंगा के कष्टों को हरने की आवश्यकता है। हम गंगा को स्वच्छ करके ही गंगा के कष्टों को हर सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमें गंगा को निर्मल करने का संकल्प लेना होगा। इसमें आप सब के सहयोग की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने आश्वासन दिया कि त्रिवेणी घाट का सौन्दर्यीकरण निश्चित रुप से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण मित्रों को सर्दियों एवं गर्मियों हेतु अलग-अलग वर्दिया दिये जाने की स्वीकृति भी दी।

Check Also

सीएम धामी ने “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *