कमर कस ले पुलिस
तो बन सकती है दवा
ऑपरेशन-स्माइल की कामयाब रफ्तार पर
पुलिस के हक में चल सकती है हवा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गर सरकार का
आज़ाद भारत में सबसे दमदार नारा है
तो बच्चों को बचाओ अभियान पुलिस का भी तो बहुत प्यारा है
देखो कुछ दिनों में ही पुलिस ने उत्तराखंड की
सैकड़ों बिछड़े जिगर के टुकड़ों को उनके हलकान माता-पिता से मिला दिया
पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी और एडीशनल पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की टीम ने वीर जता दिया
कुछ पुलिस वाले यकीनन होते हैं ईमान और फ़र्ज के पक्के
तो कुछ होते हैं नाम डुबाऊ और ईमान के सदा कच्चे
हर ज़िले में खोए बच्चों की तलाश के लिये स्पेशल सैल खोलना
पुलिस का अच्छा कदम है जनता का है, यह बोलना
सुना है सोशल मीडिया इस अच्छे काम में पुलिस का साथ है, दे रहा
वीर यह तो सोने में सुहागा हुआ, अहा !
अशोक कुमार जैसे पुलिस अफसरों पर हमको नाज़ है
इनकी मुस्तैदी की चर्चा अब नहीं कोई राज है
ऑपरेशन स्माइल मायूस माता-पिता की स्माइल लौटा सके
सबको इस महान काम में जुटना है ताकि पुलिस बुझे दिलों में चिराग जला सके।
VIRENDRA DEV GAUR
CHIEF EDITOR