CM ने दिए जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रेलवे क्रासिंग पर स्कूल वैन ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में १३ बच्चों की मौत हो गयी है और ५ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्कूल की वैन में १८ बच्चे सवार थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हजारों ग्रामीणों ने नारेबाजी और प्रदर्शन कर मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई और मानवरहित रेलवे फाटक पर गेट मैन के तैनाती की भी मांग की। अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने के बाद सीएम ने लोगों को ढांढस बंधाया, उन्हें कार्रवाई का आश्वासन भी दिया लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा थम नहीं रहा।