Breaking News
bbb

70 वर्षीय विकलांग रूकमा को आधार कार्ड को नापनी पड़ी पांच किमी पैदल दूरी

bbb

चमोली (संवाददाता)। जन्मांध की 70 वर्षीय विकलांग रूकमा को आधार कार्ड बनवाने के लिए पांच किमी की दूरी नापनी पड़ी। गांव की महिलाओं ने रूकमा की बेबसी को देखते हुए उसे पीठ पर लादकर सड़क तक पहुंचाया। यह सब रूकमा ने विकलांग पेंशन के लिए किया। क्योंकि आधार से लिंक नहीं होने के कारण रूकमा को डेढ़ साल से पेंशन नहीं मिल रही थी। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में कई लोगों के आधार कार्ड नहीं बने है। पूर्व उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी ने आधार कार्ड बनाने के लिए तहसील कार्यालय पोखरी में कैंप आयोजित कर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया रखी थी। जिसके लिए गुरुवार व शुक्रवार की तिथि नियत की गई थी। गुरुवार को जब रूकमा देवी को इसका पता ग्रामीणों से चला तो उसने अपना आधार कार्ड बनाने में सहायता मांगी। रूकमा देवी का कोई और सहारा नहीं है। इसलिए गांव की महिलाओं कुसुम देवी व पार्वती देवी ने तरस खाकर उसे अपनी पीठ पर लाद कर सलना रोड मार्ग तक पहुंचाया वहां से किसी तरह उसे तहसील पोखरी तक लाया गया। आधार कार्ड पंजीयन होने के बाद गांव के ही कुछ युवक दीपक, लक्ष्मण, विजय सिंह, दर्शन सिंह, त्रिलोक सिंह ने कंडी पर बैठाकर रात्रि में टार्च की रोशनी में रूकमी देवी को उसके घर पहुंचा दिया। सड़क होती तो ये दिन नहीं देखने पड़तेपोखरी विकास खंड में सड़कों के अभाव में गांव किस तरह अछूते हैं। इस घटना के जरिए पता चलाता है कि वहां की स्थिति अभी भी कितनी दयनीय है कि सड़क के अभाव में मीलों पैदल चल कर गांव वालों को जरूरी कार्यों के निर्वहन के लिए सड़क पर आना पड़ता है। पोखरी में डांडा समेत डेढ़ दर्जन से अधिक ऐसे गांव है जहां सड़क नहीं पहुंची है।आधार कार्ड दो दिन और हजारों है मुन्तजीर पोखरी में छूटे हुए लोगों का आधार कार्ड पंजीकृत करने के लिए गुरुवार और शुक्रवार की तिथि रखी गई थी। जबकि अभी यहां दो हजार अधिक लोगों के आधार कार्ड नहीं बने है। आधार कार्ड बनाने आये गोकुल लाल, दशज्यूला कांडई की रीना देवी, गणेशी देवी, जयंती देवी जो अपने दूधमुहे बच्चों को लेकर पहुंची है और देर रात तक ठंड में ठिठुरते हुए आधार कार्ड बनाने के लिए अपनी बारी की इंतजारी में है कहते है कि आधार की तिथि आगे बढ़ायी जानी चाहिए ताकि छूटे लोगों के भी कार्ड बन सके।

Check Also

सीएम धामी ने “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *