
चम्पावत (संवाददाता)। जिले भर में पेयजल किल्लत के नजरिए से 23 स्थान संवेदनशील बनाए गए हैं। इनमें चम्पावत के नौ, लोहाघाट के छह, पाटी के पांच और बाराकोट में तीन स्थान चयनित किए गए हैं। ये जानकारी एडीएम टीएस मर्तोलिया ने कुमाऊं कमिश्नर को वीसी के जरिए दी। शुक्रवार को हुई वीसी में कुमाऊं कमिनश्नर राजीव रौतेला ने पेयजल समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, पेयजल स्रोतों पर नजर रखने और टैंकर से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने पेयजल वितरण के लिए फुलप्रूफ प्लानिंग तैयार करने और अभियंताओं के मोबाइल नंबर समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के निर्देश दिए। कुमाऊं कमिश्नर ने पेयजल आपूर्ति के समय ऊर्जा निगम को बिजली व्यवस्था सुचारू रखने को कहा। इसके लिए उन्होंने डीएम और सीडीओ को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम में आने वाली हर शिकायत को पंजिका में दर्ज करने को कहा। समस्याग्रस्त इलाकों में सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए व्हाटएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। वीसी में पीडी एचजी भट्ट, जल संस्थान के ईई बिलाल यूनुस, जल निगम के वीके जोशी मौजूद रहे।