
देहरादून (संवाददाता)। जिजीविषा महिला अभिव्यक्ति मंच ने 13वां स्थापना दिवस सेंटजॉन मार्टिन मेमोरियल स्कूल के बच्चों के साथ मनाया। इस दौरान संस्था की ओर से समाज में बेहतर कार्य करने वाले स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक को सम्मानित किया। शनिवार को सालन गांव स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल की प्रिंसिपल सावित्री नारायणन, संस्था की संस्थापक अध्यक्ष डॉली डबराल, स्कूल के मैनेजर राजेश ने संयुक्त दीप जलाकर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरूआत की। संस्था ने इस साल स्कूल को दो ब्लूटूथ स्पीकर, 15 कुर्सियां, छात्रों के लिए कापियां व सामान्य ज्ञान की किताबें, छह पंखे और 11 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल सावित्री नारायणन को संस्था की ओर से सामाजिक क्षेत्र और बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा संगीत के शिक्षक दीपक भारद्वाज को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मान दिया गया। बेहतर प्रस्तुति देने वाले छात्रों को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया। स्कूल की प्रिंसिपल सावित्री नारायणन ने कहा कि उनके यहां के बच्चे शुरू से ही अनुशासन में रहते हैं। यह स्कूल दून स्कूल के हेडमास्टर रहे जॉन मार्टिन के नाम पर बनाया गया। यहां पर मध्यम और उससे नीचे वर्ग के छात्र अध्ययनरत हैं जिन पर शिक्षक पूरा ध्यान रखते हैं। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष डॉली डबराल ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल की कुछ साल समय पहले इंडोनेशिया में आकस्मिक दुर्घटना हो गई और वह कोमा में चली गई। उस दौर से उबरने और अब सारा काम छोड़कर देहरादून में बच्चों को शिक्षित करने के लिए कार्य कर रही हैं। समाज को इसी तरह की महिलाओं की जरूरत है। कार्यकम के समापन पर छात्रों को भोजन कराया गया। इस दौरान संस्था की उपाध्यक्ष विद्याहित, सचिव बेनू पांडे, कोषाध्यक्ष रचि करोडिया, कुसुम रावत, दीपिका चौहान, यश प्रकाश, उषा थपलियाल, मधु तोमर, विमला रावत, रेनू सिंघल,उषा यादव, उषा थपिलयाल, शशि सकलानी आदि मौजूद रहे।