
हरिद्वार (संवाददाता)। पथरी क्षेत्र के गांव भुवापुर चमरावल में कच्ची शराब को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने तीन लोगों को शराब की भट्टी, अन्य उपकरण सहित पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार कच्ची शराब बनाने वाले तीन लोगों समंदर पुत्र प्रेम सिंह निवासी भवापुर चमरावल, धर्म सिंह पुत्र शंकर और सोनू पुत्र नंदरा राम निवासी गण भट्टीपुर को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों गांव के नजदीक खेतों में भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहे थे। पुलिस ने मौके से शराब बनाने वाले उपकरण सहित एक भट्टी को कब्जे में ले लिया है। वही, पुलिस ने सैकड़ों लीटर लाहन को नष्ट कर दिया है। पकड़े गये तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। फेरुपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।