- एक लड़की ने जीन्स और टी-शर्ट पहना हुआ है, जबकि दूसरी ने सलवार कुर्ता
- पुलिस को यौन उत्पीडऩ के बाद हत्या की आशंका
इटावा (कां0सं0)। उत्तर प्रदेश स्थित इटावा जिले के सहसों इलाके में चंबल की घाटी में एक पुल के नीचे दो लड़कियों के शव मिले हैं. पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा ने बताया कि पुलिस को इन दोनों शवों के बारे में स्थानीय लोगो से 12 सितंबर को जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि शवों की पहचान नहीं हो पाई है. दोनों की उम्र 18 से 20 साल के बीच मालूम होती है. इनमें से एक लड़की ने जीन्स और टी-शर्ट पहना हुआ है, जबकि दूसरी सलवार कुर्ता पहने हुए है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इन दोनों को पहले कहीं मारा गया बाद में शवों को यहां फेंक दिया गया. शवों की पहचान कराने के साथ-साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि इन लड़कियों का यौन उत्पीडऩ हुआ है. शवों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि इनकी हत्या किसी धारदार हथियार से कई गई है. जहां से दोनों शव बरामद हुए हैं, वहां से कऱीब 130 किलोमीटर दूर की ये लड़कियां रहनेवाली हैं.