Breaking News

550 करोड़ की लागत से बनेगा वर्ल्ड क्लास दून का रेलवे स्टेशन

देहरादूनः दून के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर विकसित करने की कार्य येाजना जल्द धरातल पर उतरने जा रही है। एमडीडीए ओर रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधीन करीब 550 करोड़ रुपये की लागत से होने जा रहे पुनर्विकास के लिए रेलवे बोर्ड, आरएलडीए और मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया हैं। शनिवार को उच्च स्तरीय अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर पुनर्विकास कार्यों के रोड मैप की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि तीन महीने बाद रेलवे स्टेशन क ेजीर्णोंधार का काम शुरू हो जाएगा।
रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य ओपी सिंह की अधयक्षता में शनिवार को दून रेलवे स्टेशन के पुनिर्विकास के रोड मैप को लेकर चर्चा हुई। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि एमडीडीए के साथ मिलकर आरएलडीए तीन से चार महीने के अंदर दून रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शुरू कर देगा। योजना के तहत रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का पुनर्निमाण भी होना हैं रेलवे स्टेशन के प्रति लोग की भावनाओं को देखते हुए बिल्डिंग इसी माडल पर तैयार करने और रंग में रंगने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा यहां 13 मंजिला बिल्डिंग तैयार होगी जिसमंे आधुनिक पार्किंग, आवासीय परिसर, फूड आउटलेट, किड्स जोन और शापिंग काम्पलेक्स भी तौयार होना हैं इसमें प्रस्तावित लागत स्टेशन के लिए 125 करोड और कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए 400 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। बैठक में एडीआरएम एनएस सिंह, वरिष्ठ डीईएन एके सिंह, आरएलडीए के महाप्रबंधक बालकराम नेगी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Check Also

मुख्यमंत्री धामी ने ‘‘साइबर एनकाउंटर्स’’ पुस्तक का किया विमोचन

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजपुर रोड स्थित सेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *