ऋ षिकेष (संवाददाता)। गढ़वाल मंडल विकास निगम में एक मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योग महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आरती का आयोजन भी होगा। जिसमें बड़ी संख्या में साधक भाग लेंगे। गुरुवार को जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में योग महोत्सव में आने वाले अतिथियों की सूची तैयार हुई। योग के प्रचार-प्रसार के कार्यक्रमों पर सहमति बनी। जीएमवीएन की एमडी ईवा श्रीवास्तव ने बताया कि योग महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। योग महोत्सव का शुभारंभ एक मार्च को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा महोत्सव मे संगीत कार्यक्रमों का आयोजन होगा। एक मार्च को पंडित रितेश मिश्रा, रजनीश मिश्रा, दूसरे दिन त्रिभुवन महाराज, तीसरे दिन अजय परसाना, चौथे दिन राजन और साजन मिश्रा, पांचवें दिन सुष्मित सेन ट्रियो प्रस्तुति देंगे। छह मार्च को प्रसिद्ध गायक गंगातट पर अपनी प्रस्तुति देंगे। बैठक में जीएमवीएन के महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार, एजीएम यात्रा एसपी रावत, सुशील नौटियाल, सुदर्शन खत्री, सत्यापल सिंह बिष्ट, कैलाश कोठारी, नरेंद्र सिंह राणा, बृजेश पाठक, इंद मोहन नेगी मौजूद रहे।
Check Also
सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर
उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन …