रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण को लेकर पेड़ों का कटान शुरू हो गया है। इस योजना में जिले में करीब 2 हजार पेड़ काटे जाएंगे। वन विभाग ने छपान वाले पेड़ों को काटने की कार्रवाई आरंभ कर दी। अब रेलवे के काम में तेजी आने की संभावनाएं जताने लगी है।ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्रॉड गेज रेल लाइन परियोजना के निर्माण की कार्रवाई तेज होने लगी है। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के तहत छपान हुए करीब 2 हजार पेड़ों का वन निगम द्वारा कटान शुरू कर दिया गया है। सुमेरपुर के पास में पेड़ों का कटान किया जा रहा है। निर्माण को लेकर रेलवे बोर्ड के लगातार प्रयासों के बाद अब वन विभाग और प्रशासन ने भी अपने कार्यो में तेजी दिखानी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि रेलवे के काम में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे है इसके लिए संबंधित विभागों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है।
Check Also
सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 37 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
देहरादून (सू0वि0) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की …