सुकमा से हो लाल सलाम
कश्मीर का हो हरा सलाम
नरेन्द्र मोदी की सल्तनत में
भुगतेंगे देशद्रोही गुनाहों का अपने अंजाम।
सुकमा सुरक्षाबल के जवानो अफसरो
रोंगटे खड़े कर देने वाला तुम्हारा अभियान
दुश्मनों की बंदूकों पर आँखें गड़ाकर
15 नक्सलियों का कर डाला तुमने निपटान
द्रेशद्रोहियों को रक्षको पहुँचा दो तुम शमशान
भारत माता के हे वीरो नक्सलियों के अड्डे कर दो वीरान।
देश करेगा रक्षक वीरो
पल-पल तुम सबको सलाम
कश्मीर से छत्तीसगढ़ तक
हरा सलाम हो या लाल सलाम
छप्पन इंची सीना तान कर
मोदी जी करेंगे लाल किले से ऐलान
सुकमा के रक्षक वीरो तुम
देश के माथे का तिलक महान।
Virendra Dev Gaur (Vree Jhuggiwala)
Chief Editor (NWN)