नई दिल्ली । अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार के बीच पशुआहार में इस्तेमाल होने वाले ऑयलमील (खली) के आयात पर लगा प्रतिबंध हटा सकता है। उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने शुक्रवार को यह बात कही है। गौर हो कि चीन ने 2012 में भारत से ऑयलमीड के आयात पर प्रतिबंध लगाया था और तब चीन भारत से करीब 50 लाख टन ऑयलमील का आयात करता था। गौर हो कि अमेरिका ने चीनी आयात पर दंडात्मक शुल्क लगाने की घोषणा को लागू करना शुरू कर दिया है। एसईए ने कहा कि सोयाबीन व ऑयलमील की जरूरतों को पूरा करने के लिए चीन अन्य क्षेत्रों का रुख करने के लिए मजबूर हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह भारत के लिए अच्छी खबर आ सकती है क्योंकि ऑयलमील के आयात पर प्रतिबंध हटाने के लिए चीन पूण विचार कर सकता है। एसईए के ताजा आंकड़ों को देखा जाए तो भारत ने जून में विभिन्न देशों को 1,66,833 टन ऑयलमील और पिछले 2017 में इसी महीने 2,51,124 टन ऑयलमील का निर्यात किया था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में निर्यात बढ़कर 6,54,774 टन रहा।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …