Breaking News
river rafting in rishikesh

पर्यटकों ने राफ्टिंग का लुत्फ उठाया

river rafting in rishikesh

ऋषिकेष(संवाददाता)। वीकेंड पर ऋ षिकेष के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे। उमस भरी गर्मी से निजात पाने को पर्यटकों ने गंगा घाटी में राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक तीर्थनगरी पहुंचे। रविवार को ऋ षिकेष के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ रही। ऋ षिकेष के मुनिकीरेती, तपोवन, स्वर्गाश्रम, रामझूला, लक्ष्मणझूला आदि पर्यटन स्थलों में दिनभर पर्यटकों की भीड़ उमड़ती रही। ऋ षिकेष के पर्यटन स्थल सुबह से पर्यटकों से पट गया। शिवानंद गेट से रामझूला पुल और स्वर्गाश्रम तक जहां-तहां पर्यटक ही नजर आ रहे थे। पर्यटकों की भीड़ उमडऩे से रामझूला और लक्ष्मणझूला पर लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। पर्यटकों को झूला पुल पार करने में परेशानियां भी हुई। पर्यटकों ने उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा घाटी में शिवपुरी से लेकर खारास्रोत तक राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। रामझूला में संचालित होने वाली मोटर वोट में सैर करने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ती दिखाई दी। गंगा घाटी दिन भर रंग बिरंगी राफ्टों से गुलजार दिखाई दी।

Check Also

सीएम धामी ने “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *