उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा को लेकर पहले चरण की आज वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं योगी सरकार के 9 मंत्रियों के भाग्य का भी फैसला पहले चरण के चुनाव में होगा। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इन 58 सीटों में से 53 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार हर सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर मतदान होना है। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश की 167 आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को सुपरवाइजर के पद …