रायपुर । दरअसल शनिवार को रावनभाटा सब स्टेशन में मेंटनेंस के काम के दौरान किसी ने बिजली की लाइन ऑन कर दी थी। खंभे पर चढ़कर काम कर रहा 24 साल का श्रीराम पटेल वहीं झटका लगने से जिंदा जल गया था। इसका एक साथी अमित साहू बुरी तरह से घायल है उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं रविवार की दोपहर शहर के मेकाहारा स्थित मर्चुरी में कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। विद्युत विभाग के अफसरों को इनकी नाराजगी झेलनी पड़ी। हंगामा करने वाले लोग उस कर्मचारी के परिजन थे, शनिवार को जिसकी रावनभाटा सब स्टेशन में काम करते हुए जान चली गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने विभाग के अफसरों से कहा कि हमें 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को अनुकम्पा नियुक्ति दें। अफसरों की बातें परिजनों ने नहीं सुनी तो कुछ ही देर में अधिकारी धीरे-धीरे मौके से गायब हो गए। दूसरे कर्मचारियों के समझाने पर घर वाले शव लेने के लिए राजी हुए । तब कही जाकर अंतिम संस्कार हुआ ।
