Breaking News

विद्युत सब स्टेशन में जान गवा चुके कर्मचारी के घर वालों का विद्युत विभाग के अफसरों पर फूटा गुस्सा

रायपुर । दरअसल शनिवार को रावनभाटा सब स्टेशन में मेंटनेंस के काम के दौरान किसी ने बिजली की लाइन ऑन कर दी थी। खंभे पर चढ़कर काम कर रहा 24 साल का श्रीराम पटेल वहीं झटका लगने से जिंदा जल गया था। इसका एक साथी अमित साहू बुरी तरह से घायल है उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं रविवार की दोपहर शहर के मेकाहारा स्थित मर्चुरी में कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। विद्युत विभाग के अफसरों को इनकी नाराजगी झेलनी पड़ी। हंगामा करने वाले लोग उस कर्मचारी के परिजन थे, शनिवार को जिसकी रावनभाटा सब स्टेशन में काम करते हुए जान चली गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने विभाग के अफसरों से कहा कि हमें 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को अनुकम्पा नियुक्ति दें। अफसरों की बातें परिजनों ने नहीं सुनी तो कुछ ही देर में अधिकारी धीरे-धीरे मौके से गायब हो गए। दूसरे कर्मचारियों के समझाने पर घर वाले शव लेने के लिए राजी हुए । तब कही जाकर अंतिम संस्कार हुआ ।

Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *