Breaking News
taxi union strike uttarakha

टैक्सी मैक्सी चालकों की हड़ताल से लोग परेशान

taxi union strike uttarakha

श्रीनगर गढ़वाल (संवाददाता)। अलकनंदा कमांडर टैक्सी समिति के बैनरतले श्रीनगर क्षेत्र के समस्त वाहन चालकों व वाहन स्वामियों ने मांगें प ूरी न होने पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। सोमवार को अलकनंदा कमांडर टैक्सी समिति के उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी, जगमोहन सिंह भंडारी व नंद किशोर क्रमिक अनशन पर रहे। क्रमिक अनशन व धरना प्रदर्शन के दौरान टैक्सी/मैक्सी पर्वतीय महासंघ के अध्यक्ष राकेश बत्र्वाल व महासंघ के सचिव महावीर बहुगुणा ने कहा कि सरकार यदि जल्द हमारी मांगें नहीं मानती है तो यह क्रमिक अनशन अमारण अनशन में तब्दील कर दिया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदेही सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि सभी वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों के समस्त कागजात परिवाहन विभाग के सुपुर्द कर दिए हैं। कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं वह आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। मौके पर वीरेंद्र सिंह रावत, धनवीर सिंह जस्याली, सुरेंद्र सिंह नेगी, संदीप कुमार, जगदीश कैंतुरा, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।


Check Also

मुख्यमंत्री ने हरेला पर्व पर ‘शहीदों के नाम पौधरोपण’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *